जन्म: 26 अक्टूबर, 1974 स्थान: मुंबई
रवीना टंडन नब्बे के दशक की बहुचर्चित अभिनेत्री हैं। वह आमतौर पर हिंदी सिनेमा में नजर आई हैं। 26 अक्टूबर, 1974 को मुंबई जन्मीं रवीना के पिता रवि टंडन फिल्म निर्माता रहे हैं व उनकी मां वीना टंडन हैं। उनका भाई राजीव टंडन अभिनेता है। वैसे तो रवीना के हिस्से में कमर्शियल और आर्ट दोनों तरह की फिल्में हैं। मगर ‘मोहरा’ उनकी यादगार फिल्म है। इस फिल्म ने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए थे। इसके अलावा ‘शूल’ में उन्होंने प्रभावशाली अभिनय कर लोगों का दिल जीता।
रवीना टंडन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जमनाबाई नर्सी स्कूल जुहू से की है। स्नातक उन्होंने मीठीबाई कॉलेज मुंबई से किया। रवीना को पहली फिल्म का ऑफर कॉलेज के दिनों के दौरान मिला था। उन्होंने पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में अपना करियर बनाना उचित समझा। रवीना की शादी बिजनेसमैन अनिल थंडानी से हुई है। उनके तीन बेटियां और एक बेटा हैं। इनमें बेटियों को उन्होंने गोद लिया है। रवीना का प्रारंभिक करियर बेहद शानदार रहा था। उनकी डेब्यू फिल्म हिट साबित हुई। इसके लिए उन्हें फिल्म फेयर के नवोदित कलाकार का अवार्ड भी मिला था। उसके बाद वह मोहरा व दिलवाले जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं। रवीना ने करियर में हर तरह की फिल्मों में भूमिका निभाई।
यह इत्तेफाक है कि साल 1995 में वह फिल्म जमाना-दीवाना में सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख संग रोमांस करती हुई नजर आईं। मगर यह फिल्म दर्शकों को लुभा नहीं पाई। फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। इसके बाद उन्होंने कई सफल फिल्में दीं। इसके बाद कुछ ऐसी फिल्मों के प्रस्ताव ठुकरा दिए जो ब्लॉक बस्टर हिट साबित हुईं। साल 2000 में रवीना आर्ट फिल्मों में भी नजर आईं। इनमें शूल, बुलंदी और अक्स शामिल हैं। उन्हें फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
रवीना को बॉलीवुड की बिंदास गर्ल कहा जाता है। पिछले बरस उन्होंने अपने जन्मदिन से कुछ पहले फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बड़े बयान दिए थे। उन्होंने कहा था कि मैं रोल पाने के लिए हीरो के साथ नहीं सोई और न ही उनके कहने पर चली। इसलिए इंडस्ट्री में लोग मुझे एरोगेंट कहते रहे। मेरा कोई गॉडफादर नहीं रहा और न ही मैं किसी कैम्प का हिस्सा रही।