प्राची देसाई : सीरियल ‘कसम से’ की ‘बानी’ का सफल बॉलीवुड करियर, मलयालम फिल्म में कर रही हैं काम

0

प्राची ने बॉलीवुड की फिल्म ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘जिला गाजियाबाद’, ‘एक विलेन’, ‘लाइफ पार्टनर’, ‘बोल-बच्चन’ आदि कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।



एकता कपूर के सीरियल ‘कसम से’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री प्राची देसाई आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। प्राची बॉलीवुड की उन खूबसूरत अदाकारों में से एक हैं जिन्होंने टेलीविजन की दुनिया से लेकर बॉलीवुड तक कामयाब सफर तय किया है। प्राची देसाई का जन्म 12 सितम्बर,1988 को गुजरात में हुआ। अपनी प्रारंभिक शिक्षा सूरत से पूरी करने के बाद प्राची आगे की पढ़ाई के लिए पुणे आ गई लेकिन यहां उनका मन पढ़ाई में नहीं लगा और उन्होंने अपनी किस्मत एक्टिंग में आजमाने की सोची। महज 17 साल की उम्र में प्राची को एकता कपूर के सीरियल ‘कसम से’ में काम करने का मौका मिला। 2006 में प्रसारित होने वाले इस सीरियल में प्राची ने बानी कपूर का किरदार निभाया था। इस किरदार की सादगी ने प्राची को घर-घर में मशहूर कर दिया। इसके बाद प्राची ने कभी मुड़कर पीछे नहीं देखा।
साल 2008 में आई फिल्म ‘रॉक ऑन’ में उन्हें अभिनय करने का अवसर मिला। यह फिल्म प्राची की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट फरहान अख्तर थे। फिल्म को परदे पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद प्राची की झोली में एक के बाद एक कई फिल्में आती गईं, जिसमें उनके शानदार अभिनय की तारीफ भी हुई। प्राची ने बॉलीवुड की फिल्म ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘जिला गाजियाबाद’, ‘एक विलेन’, ‘लाइफ पार्टनर’, ‘बोल-बच्चन’ आदि कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली प्राची देसाई आज कल एक मलयालम में काम कर रही है, जो जल्द ही रुपहले पर्दे पर दर्शकों के सामने होगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *