बर्थडे स्पेशल 11 अगस्त: मिस श्रीलंका यूनिवर्स रह चुकी जैकलीन फर्नाडीज को यूं मिली बॉलीवुड में एंट्री

0

आज बॉलीवुड की सबसे व्यस्ततम अभिनेत्रियों के लिस्ट में शुमार हो चुकीं अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने बहुत कम समय में एक खास मकाम हासिल किया है। 11 अगस्त, 1985 को जन्मी जैकलीन मूल रूप से श्रीलंकाई हैं। जैकलीन बचपन से ही फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री बनना चाहती थी। यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से मास कॉम्युनिकेशन की पढ़ाई करने के बाद जैकलीन ने श्रीलंका में टेलीविजन रिपोर्टर के तौर पर काम करने लगी। बाद में जैकलीन ने जॉन स्कूल ऑफ एक्टिंग से अभिनय का प्रशिक्षण प्राप्त किया और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। जैकलीन फर्नांडीज ने 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया। व जैकलीन को साल 2009 में मॉडलिंग के सिलसिले में भारत आने का मौका मिला। उस समय भारत में सुजॉय घोष की फिल्म ‘अलादीन’ का ऑडिशन हो रहा था। जैकलीन को जब यह पता चला तो उन्होंने भी इसके लिए ऑडिशन दिया और फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में चुन ली गईं। इस फिल्म के लिए जैकलीन फर्नांडीज को साल 2010 में आइफा का बेस्ट फीमेल डेब्यू और स्टारडस्ट अवार्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस फिल्म के बाद जैकलीन ने बॉलीवुड में किक, रॉय, जुड़वां 2 , मर्डर 2 , ए फ्लाइंग जट, रेस 3 जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी। फिल्मों के साथ-साथ जैकलीन कई हिट एलबम में भी नजर आईं, जिसमें जीएफ-बीएफ, मेरे अंगने में 2.0, गेंदा फूल आदि है। बॉलीवुड में पैर जमा चुकी जैकलीन सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है। जैकलीन जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिनमें अटैक, भूत पुलिस, सर्कस, बच्चन पांडे, राम सेतु, विक्रांत रैना आदि शामिल हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *