लॉस एंजेल्स, 26 दिसम्बर (हि.स.)। अमेरिका में 2153 अरबपति हैं। फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार इस वर्ष अरबपतियों की संख्या में तो कमी आई ही हैं, इनमें 46 फीसदी अमीरज़ादों की पूंजी में भी कमी हुई है।
अमेरिका में ऐसे 994 अरबपति हैं, जिन्हें स्टाक मार्केट के उतार-चढ़ाव की मार झेलनी पड़ी है। इन अरबपतियों की कुल सम्पति 8.7 खरब डॉलर आंकी गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.7 फीसदी अर्थात चार सौ अरब डॉलर कम है। पिछले वर्ष 2018 की तुलना में अमेरिका में इस साल 11 प्रतिशत अरबपतियों की संख्या में कमी आई है।