कैबिनेट : भारत और बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के बीच समझौते को मंजूरी, स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में करेंगे सहयोग

0

इस समझौता ज्ञापन पर बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के न्‍यासी और सह अध्‍यक्ष बिल गेट्स की भारत यात्रा के दौरान नवंबर 2019 में हस्‍ताक्षर किए गए थे।



नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय तथा बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के बीच समझौता ज्ञापन को पूर्व प्रभाव से मंजूरी दे दी है। इस समझौता ज्ञापन पर बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के न्‍यासी और सह अध्‍यक्ष बिल गेट्स की भारत यात्रा के दौरान नवंबर 2019 में हस्‍ताक्षर किए गए थे।

दोनों के बीच हुए समझौते के तहत दोनों मिल कर माताओं, नवजात शिशुओं तथा बच्‍चों की मृत्‍यु दर में कमी लाने, पोषण सेवाओं को बेहतर बनाने, टीकाकरण करने परिवार नियोजन के तौर तरीकों के विकल्‍प को बढ़ाना, टीबी और वीएल और एलएफ जैसे संक्रामक रोगों के मामलों में कमी लाना शामिल है। समझौता ज्ञापन की व्‍यवस्‍थाओं को लागू करने और सहयोग के क्षेत्रों का विस्‍तृत ब्‍यौरा तय करने के लिए एक कार्यक्रम क्रियान्‍वयन समिति का गठन किया जाएगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *