​द्विपक्षीय रक्षा सहयोग​ बना महत्वपूर्ण स्तंभ ​भारत-बांग्लादेश के बीच

0

वायु सेना प्रमुख ​बांग्लादेश वायु सेना​ की​​ ‘राष्ट्रपति परेड 2021’ ​में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए

 ​दोनों वायु सेनाओं के बीच ​पारस्परिक विश्वास और समझ के आधार पर ​विकसित हुए पेशेवर संबंध ​



नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)​​​​। ​​वायु​​ सेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया​ ने कहा कि ​​भारत और बांग्लादेश के बीच गहरे ऐतिहासिक और भाईचारे के संबंधों में ​​द्विपक्षीय रक्षा सहयोग​ ​एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन गया है​​बांग्लादेश​ की तीन दिवसीय यात्रा पर गए ​​भारतीय वायु सेना प्रमुख ​​​​बांग्लादेश वायु सेना​ की​ ‘राष्ट्रपति परेड 2021’ ​में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए​ यह ​पहला मौका था ​जब किसी भारतीय वायु सेना प्रमुख को बांग्लादेश में वायुसेना परेड की समीक्षा करने का सम्मान ​मिला है​ 
परेड में स्नातक प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए ​एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने उन्हें बधाई दी और सैन्य स्तर की बातचीत के सभी पहलुओं में तेजी से प्रगति पर ध्यान ​देने को कहा​ उन्होंने कहा कि ​​भारत और बांग्लादेश के बीच गहरे ऐतिहासिक और भाईचारे के संबंधों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग​ ​एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन गया है​​​ ​उन्होंने इस ​परेड ​को ​​दोनों वायु सेनाओं के बीच पारस्परिक विश्वास और समझ के आधार पर पेशेवर संबंधों की उत्कृष्ट स्थिति का प्रतिबिंब बताया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुक्ति संग्राम के इस ऐतिहासिक 50वें वर्ष के दौरान​ बांग्लादेश की वायुसेना में उनकी उपस्थिति दोनों राष्ट्रों के बीच पहले से ही मजबूत और बहुआयामी साझेदारी को सुदृढ़ करेगी।
 
बांग्लादेश की मुक्ति के लिए 1971 में​ पाकिस्तान से साथ​ युद्ध में ऐतिहासिक जीत की स्वर्ण जयंती को देखते हुए भारतीय वायु सेना प्रमुख​ यह यात्रा अत्यधिक महत्वपूर्ण थी। यह पहला अवसर भी है जब किसी विदेशी प्रमुख को मुख्य अतिथि के रूप में परेड की समीक्षा करने के लिए आमंत्रित किया गया था​ जिससे भारत​-बांग्लादेश और उनके सशस्त्र बलों के बीच दोस्ती के मजबूत बंधन की पुन: पुष्टि​ हुई है​​ तीन दिवसीय यात्रा ​पर 26 जून को ढाका पहुंचे​ ​वायु सेना प्रमुख​ ने 1971 में बांग्लादेश की मुक्ति के दौरान शहीद हुए सशस्त्र बलों के सदस्यों को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए ढाका छावनी में शिखा अनिर्बान का दौरा किया। वायु सेना प्रमुख ने बीएएफ संग्रहालय, अन्य प्रमुख वायु सेना ठिकानों और नागरिक प्रतिष्ठानों के हेलीकाप्टर सिम्युलेटर संस्थान का भी दौरा किया।​​
बीएएफ मुख्यालय पहुंचने पर एयर चीफ मार्शल भदौरिया को बीएएफ दल ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। बांग्लादेश में अपने प्रवास के दौरान ​वायु सेना प्रमुख ने अपने मेजबान ​​एयर मार्शल शेख अब्दुल हन्नान​ ​​के साथ चर्चा की​।​ दोनों देशों के वायु सेना प्रमुखों ने द्विपक्षीय हित के मुद्दों पर चर्चा की और मौजूदा संबंधों को मजबूत करने के लिए आपसी सहयोग जारी रखने की उम्मीद जताई। इसके अलावा ​उन्होंने थल सेनाध्यक्ष के साथ आपसी हित के मामलों और समग्र रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने ढाका प्रवास के दौरान भारत के उच्चायुक्त विक्रम के. दोराईस्वामी से भी बातचीत की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *