बिलासपुर:अल सुबह निगम अमला का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
बिलासपुर/रायपुर,16 जनवरी (हि.स.)। शनिवार को निगम अमला का जेसीबी सुबह- सुबह तीन बड़े चौक पर चला। देखते ही देखते चौक का आकार बड़ा हो गया। इस दौरान तनाव की स्थिति को देखते हुए निगम अमला के साथ पुलिस प्रशासन भी मौके पर तैनात नजर आया। कार्रवाई के दौरान मेयर और सभापति भी मौजूद नजर आए। दोनो नेताओं ने कहा कि कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद किया गया है। शहर के सभी चौक चौराहों का आईलैण्ड छोटा किए जाने का आदेश है। इसी क्रम में कार्रवाई की गयी है।
मौके पर मौजूद बिलासपुर के मेयर रामशरण यादव ने बताया कि निगम प्रशासन ने कोर्ट के आदेश का पालन किया है। कार्रवाई के दौरान सभी का समर्थन मिला। कोर्ट का स्पष्ट आदेश है कि हादसा रोकने चौक का आईलैण्ड छोटा किया जाए। मेयर ने बताया कि बडा आईलैण्ड होने से लोगों को आवागमन के दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। छोटा आईलैण्ड होने से हादसों से टला जा सकता है।मेयर ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई कमोबेश शहर के सभी चौक चौराहों में चलाया जाएगा।निगम सभापति ने बताया कि तोड़फोड़ की कार्रवाई शांतिपूर्ण हुई। लोग समझदार हैं,उन्हें पता है कि सड़क चौड़ी होने और बेवजह बीच सड़क में निर्माण का खामियाजा जनता को भी भुगतना पड़ेगा। तैयबा चौक के लोगों ने मिलकर चौक को हटाने में सहयोग किया। इसी तरह बजरंग चौक स्थित लोगों ने मिलकर चबूतरा हटाया। निगम सभापति ने बताया कि दो दिन पहले ही नेहरू चौक में एक बच्ची की हादसे में मौत हो गयी। हम बिलकुल नहीं चाहेंगे कि इस प्रकार के हादसे की पुनरावृत्ति हो।