मप्र के युवा शिल्पकार बिलाल खत्री का राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार के लिए चयन
भोपाल, 16 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार के लिए पारम्परिक बाग प्रिन्ट हस्तशिल्प कला में ठप्पा छपाई को नये आयाम देने वाले मध्य प्रदेश के धार जिले के छोटे से कस्बे बाग से एकमात्र युवा शिल्पी बिलाल खत्री का चयन हुआ है। इस पुरस्कार से बिलाल ने पुन: मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है।
जनसम्पर्क अधिकारी अनिल वशिष्ठ ने सोमवार को बताया कि हस्तशिल्प आयुक्त राष्ट्रीय वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गठित राष्ट्रीय चयन समिति ने राष्ट्रीय पुरस्कार-2018 के लिए राज्य के युवा शिल्पकार बिलाल खत्री का चयन हेंड ब्लाक प्रिंट बांस चटाई के लिए किया है।
दरअसल, शिल्पकार बिलाल खत्री ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बाग प्रिंट ठप्पा छपाई में बांस की चटाई प्रस्तुत की थी। इससे प्राकृतिक रंगों का समावेश के साथ-साथ ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल और लाल किले के नमूना का प्रयोग किया गया था।
उल्लेखनीय है कि युवा शिल्पकार बिलाल खत्री को वर्ष 2011 में राष्ट्रीय मेरिट हस्तशिल्प पुरस्कार एवं वर्ष 2018 में प्रथम विश्वकर्मा पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। बिलाल दुनिया के कई देशों में अपनी पुश्तैनी बाग प्रिंट ठप्पा छपाई का प्रदर्शन भी कर चुके हैं।