कानपुर, 19 नवम्बर (हि.स.)। बिकरु कांड करने वाले विकास दुबे के गिरोह में शामिल साथियों द्वारा फर्जी दस्तावेज पर शस्त्र लाइसेंस लेने का खुलासा एसआईटी की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विकास दुबे के साथियों/आरोपियों के परिवारीजन भी फर्जी सिम लेकर पूरे प्रकरण की जांच को प्रभावित करने में इस्तेमाल कर रहे थे। ऐसे आरोपित 8 लाइसेंस धारकों व 9 फर्जी सिम कार्ड लेने वालों के खिलाफ चौबेपुर थाने में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
बिकरू कांड के मुख्य आरोपी व एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के साथियों द्वारा शस्त्र लाइसेंस लेने में फर्जी दस्तावेज लगाए गए थे। इस मामले का खुलासा बिकरु कांड की जांच कर रही एसआईटी की जांच में इस बात की पुष्टि की गई है। यही नहीं तीन सदस्यीय जांच टीम ने प्रकरण में विकास दुबे गिरोह में शामिल साथी आरोपियों के परिवारीजन (महिलाएं) दूसरों के नाम से लिए गए सिम का इस्तेमाल करते थे, जो सोची समझी साजिश के तहत बिकरु कांड के बाद जांच को प्रभावित कर रहे थे। ये सभी घटना की रात उन सिम का इस्तेमाल कर विकास गिरोह को मदद पहुचा रहे थे और बाद में भी जांच टीम को गुमराह करने का काम करते रहे।
एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को चौबेपुर थाने में इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है चौबेपुर थाना प्रभारी कृष्ण मोहन राय की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। बिकरु कांड में एक और मुकदमा दर्ज होने से आठ पुलिसकर्मियों को मारने वाले आरोपियों व उनके परिजनों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
इन्होंने ले रखे थे फर्जी दस्तावेजों से शस्त्र लाइसेंस
रामकुमार दुबे पुत्र देवीप्रसाद निवासी ग्राम बिकरू थाना शिवली कानपुर देहात वर्तमान निवासी ग्राम बिकरू थाना चौबेपुर, शस्त्र लाइसेंस नं 08351 जो 28 दिसम्बर 1992 को बनवाया गया है।
दीपक उर्फ दीपप्रकाश उर्फ दीपू दुबे पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम बिकरू कस्बा व थाना शिवली कानपुर देहात वर्तमान निवासी ग्राम बिकरू थाना चौबेपुर जिला कानपुर नगर के शस्त्र लाइसेंस नं 08457 जो 1997 को बनवाया गया है।
अंजली दुबे पत्नी दीपक दुबे निवासी बिकरू थाना चौबेपुर जिला कानपुर नगर का शस्त्र लाइसेंस नं 0748 है जो 26.06.2008 को बनवाया गया है।
विष्णुपाल उर्फ जिलेदार पुत्र देवीप्रसाद निवासी ग्राम सुज्जा निवादा थाना चौबेपुर कानपुर नगर का शस्त्र लाइसेंस नं 0793 जो 28.09.2009 को बनवाया गया है।
अमित उर्फ छोटे बउवा पुत्र भगवती प्रसाद दुबे निवासी कंजती थाना चौबेपुर कानपुर नगर शस्त्र लाइसेंस नं 0729 दिनांक 20.02.2008 को बनवाया गया था।
दिनेश कुमार पुत्र कैलाश नाथ निवासी देवकली कंजती थाना चौबेपुर जिला कानपुर नगर का शस्त्र लाइसेन्स नं 0807 जो 11.09.2008 को बनवाया गया था।
रवीन्द्र कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी बिकरू थाना चौबेपुर जिला कानपुर नगर का शस्त्र लाइसेंस नं 0792 जो 11.02.2009 को बनवाया गया है।
अखिलेश कुमार पुत्र विमल प्रकाश निवासी कंजती थाना चौबेपुर जिला कानपुर नगर का शस्त्र लाइसेंस नं 0740, 15.05.2008 को बनवाया गया है।
इन्होंने लिए है फर्जी दस्तावेज पर सिम, करते थे इस्तेमाल
बिकरु कांड को अंजाम देने वाले विकास दुबे गिरोह में शामिल आरोपियों व उनके परिजनों द्वारा दूसरों के नाम के दस्तावेजों से सिम लिए गए थे। जिनके यह लोग गिरोह की वांछनीय गतिविधियों में प्रयोग करते थे। ऐसे नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इन आरोपियों में विकास दुबे का साथी रामसिंह पुत्र छोटेलाल निवासी मदारीपुरवा थाना चौबेपुर, मोनू पुत्र प्रेमप्रकाश पाण्डेय निवासी ग्राम बिकरू पोस्ट कंजती, रिचा दुबे पत्नी विकास दुबे निवासी बिकरू थाना चौबेपुर, शिव तिवारी उर्फ आशुतोष त्रिपाठी पुत्र दिनेश त्रिपाठी उर्फ तिवारी, घटना में सहयोग करने वाली शांति देवी पत्नी रमेश चन्द्र निवासी ग्राम बिकरू थाना चौबेपुर, घटना में सहयोग करने वाली श्रीमती खुशी पत्नी अमर दुबे, रेखा अग्निहोत्री पत्नी दयाशंकर अग्निहोत्री, साथी विष्णुपाल उर्फ जिलेदार पुत्र देवीप्रसाद निवासी ग्राम सुज्जा निवादा व विकास दुबे का भाई दीपक उर्फ दीपप्रकाश उर्फ दीपू पुत्र रामकुमार हैं।