बिहार सरकार ने दीपावली पर जनता को दिया तोहफा, डीजल-पेट्रोल पर वैट की दरों को घटाया

0

पटना, 04 नवम्बर (हि.स.)। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की अगुवाई वाली सरकार ने राज्य वासियों को दीपावाली का तोहफा दिया है। नीतीश सरकार ने राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी कर लोगों के लिए डीजल में 3.90 रुपये और पेट्रोल में 3.20 रुपये प्रति-लीटर राहत देने का बड़ा फैसला किया है।

नीतीश सरकार के इस फैसले के बाद बिहार के लोगों को अब पेट्रोल 8.20 रुपये और डीजल 13.90 रुपये सस्ता मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसका आधिकारिक एलान अपने ट्विटर हैंडल के जरिये गुरुवार को किया। नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, ”केन्द्र सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में राहत देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी कर लोगों के लिए डीजल में 3.90 रुपये और पेट्रोल में 3.20 रुपये प्रति-लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय किया गया है”।

केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने बुधवार की रात लोगों को दिवाली गिफ्ट दिया। दिवाली से एक दिन पहले यानी छोटी दिवाली को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी करने का एलान किया था। इसके बाद आज बिहार सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर अपना मुनाफा कम करने का एलान कर दिया। वैसे केंद्र द्वारा पेट्रोल-डीजल का दाम कम करने के बाद बिहार में खुद ब खुद टैक्स घट गया है, जिससे लोगों को कुछ ज्यादा फायदा मिलेगा। बिहार सरकार पेट्रोल पर प्रति लीटर लगभग 23 रुपये तो डीजल पर लगभग 16 रुपये टैक्स वसूल रही थी।

उल्लेखनीय है कि भाजपा शासित पूर्वोत्तर के राज्य असम, गुजरात, कर्नाटक, गोवा, मणिपुर और त्रिपुरा ने पेट्रोल डीजल पर टैक्स को 7-7 रुपये कम कर दिया है। इन राज्यों में अब पेट्रोल 12 रुपये तो डीजल 17 रुपये सस्ता हो गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *