बिहार : ट्रेन में गूंजी जुड़वा बच्चों की किलकारी

0

बक्सर रेल पुलिस व रेल चिकित्सक ने पीड़ित की भरपूर मदद की। इस दौरान ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही।



बक्सर, 11 जनवरी (हि.स.)। हावड़ा से नई दिल्ली चलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस मेंं सफर के दौरान एक महिला ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया। बक्सर रेल पुलिस व रेल चिकित्सक ने पीड़ित की भरपूर मदद की। इस दौरान ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही।

बताया गया है कि शुक्रवार की रात्रि उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद की रहने वाली महिला ज्योति देवी पूर्वा एक्सप्रेस से अपने पति हृदय कुंंअर के साथ सफर कर रही थी। इस दौरान ही ट्रेन के आरा से खुलते ही महिला को प्रसव पीड़ा हुई। यात्रियों ने इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल को दी। सूचना पर बक्सर रेल थाना पुलिस व रेल महिला चिकित्सक अलर्ट हो गयी। ट्रेन के बक्सर पहुंचते ही महिला चिकित्सक ने बिना समय गवांंए ट्रेन में ही पीड़ित महिला का उपचार किया। बाद में महिला ने ट्रेन में दो जुड़वा बच्चाेंं को जन्म दिया। महिला चिकित्सक ने जन्म होने के बाद जच्चा-बच्चा की निगरानी रखी और सामान्य होने पर उन्हें आगे की यात्रा की अनुमति दे दी। डिब्बे में अन्य यात्रियों ने पूरा सहयोग किया। इस दौरान बक्सर स्टेशन पर पूर्वा एक्सप्रेस लगभग पैंतालिस मिनट तक तक खड़ी रही। आमतौर पर ट्रेन के विलंब होने पर यात्री हंगामा करने लगते हैं लेकिन यहां ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।
इस दौरान बक्सर रेल पुलिस, रेल प्रबंधक और बक्सर रेल चिकित्सालय ने जच्चा-बच्चा के लिये गर्म दूध, चादर, तौलिया और अन्य आवश्यक दवाओं की भी व्यवस्था की।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *