सात की मौत बिहार में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में
वैशाली/सीतमढ़ी/बांका, 12 फरवरी (हि.स.)।बिहार में वैशाली,सीतामढ़ी और बांका में आज सुबह हुए सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रुप से घायल हो गए।
पहली घटना बिहार के वैशाली जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (एनएच)-22 की है। जहां सामने आ रही बस और लग्जरी वाहन की जोरदार टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा स्थित की है।
जानकारी के अनुसार, एनएच-22 पर एक लग्जरी वाहन खड़ी थी तभी पीछे से आ रही तेज रफ़्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी गाड़ी में बैठे दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई। हालांकि दो लोग अभी भी जख्मी बताये जा रहे हैं जिनकी स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है।
हादसे की सूचना पर पहुंची भगवानपुर थाने की पुलिस ने घायलों को इलाज के अस्पताल पहुंचा दिया है और चारों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दूसरी घटना एनएच-77 की है।सीतामढ़ी जिले के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 के रुन्नीसैदपुर बसंतपुर पेट्रोल पम्प के समीप सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा गया है। मृतक की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी मो ऐजाज के रूप में हुई।
तीसरी घटना बांका जिले की है।जिले में दो जगहों पर हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पहला हादसा रजौन में हुए जहां ट्रक की चपेट में आने से एक युवक मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक की आक्रोशित लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया।बाराहाट के डफपुर गांव के पास गैस टैंकर की चपेट मे आने से डफरपुर के एक युवक की मौत हो गई।