अनलॉक रहेगा बिहार,नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन
पटना, 16 अगस्त (हि.स.)। बिहार में लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ाया जायेगा। 17 अगस्त से राज्य में अनलॉक थ्री लागू होगा। इसके साथ कुछ पाबंदियां भी लागू रहेंगी। इससे पहले कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने एक से 16 अगस्त तक राज्य में लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया था।
लॉकडाउन हटने के बाद बिहार में क्या बदलेगा?
लॉकडाउन हटने के बाद बिहार में दुकानों को खोलने के समय में पूरी छूट दी गई है। जरूरी सामान को छोड़कर पहले सुबह 10 से शाम 6 बजे तक दुकानों को खोलने की इजाजत थी। अब इस पर से पाबंदी हटाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा जिन जिलों में कोरोना को लेकर स्थिति अच्छी नहीं है वहां जिला प्रशासन इसमें अपनी सख्ती बरत सकती है। इसके साथ ही पहले की तरह शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे । इसकी जगह सरकार ने ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा देने का फैसला लिया है। रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी,लेकिन खाना पैक कराकर घर ले जाने की अनुमति होगी और खाने की ऑनलाइन डिलीवरी की भी सरकार ने अनुमति दे दी है। बसों के परिचालन पर रोक जारी रहेगी , सिनेमा हॉल, थियेटर और धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे। इसके साथ ही बिहार में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। आवश्यक कार्य छोड़कर रात 10 से सुबह 5 बजे तक घर से निकलने की इजाजत नहीं होगी।