बिहार विधान परिषद् की आठ सीटों के लिए मतदान 22 अक्टूबर को

0

चुनाव आयोग ने की विधान परिषद् की खाली   सीटों पर  चुनाव की घोषणा   



पटना, 25 सितम्बर (हि.स.) । बिहार में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ बिहार विधान परिषद की खाली सीटों  के लिए  चुनाव का भी बिगुल बज गया है। बिहार के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। 22 अक्टूबर को विधान परिषद के लिए मतदान की तारीख तय की गई है।

बिहार की  4 शिक्षक और 4 स्नातक विधान परिषद सीटों के लिए 28 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी। 5 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और 6 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 8 अक्टूबर की तारीख नामांकन पत्र वापस लेने के लिए निर्धारित है जबकि विधान परिषद की आठ सीटों के लिए 22 अक्टूबर को मतदान होगा। सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक वोटिंग होगी और 12 नवंबर को मतगणना की तारीख निर्धारित की गई है। बता दें कि बिहार विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव की मतगणना 10 नवंबर को होगी जबकि विधान परिषद की 8 सीटों की मतगणना 12 नवंबर को होगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *