बिहार सरकार ने 100 करोड़ के कोरोना राहत पैकेज का किया ऐलान

0

पटना, 26 मार्च (हि.स.)। बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव और लॉकडाउन के चलते राज्य के किसी भी शहर या राज्य के बाहर फंसे लोगों की मदद करने के लिए 100 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कोरोना और लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक की जिसमें निर्णय लिया गया कि पटना तथा बिहार के अन्य शहरों में जो भी रिक्शा चालक, दैनिक मज़दूर एवं अन्य राज्यों के लोग लॉकडाउन के चलते फंसे हैं, उनके रहने तथा भोजन की व्यवस्था राज्य सरकार अपने स्तर से करेगी। इसी तरह बिहार के जो लोग दूसरे राज्यों में फंसे हैं या रास्ते में हैं, उनके लिए भी बिहार सरकार संबधित सरकारों एवं ज़िला प्रशासन से समन्वय स्थापित करके भोजन एवं आवास के लिए आवश्यक व्यवस्था करेगी।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आपदा प्रबंधन विभाग को 100 करोड़ की राशि जारी कर दी गई है। पटना तथा अन्य शहरों में आपदा राहत केंद्र स्थापित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से उत्पन्न स्थिति को सरकार आपदा मान रही है, इसलिए 100 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *