बिहार सरकार एससी-श्रमिकों और पसमांदा मुस्लमान के लिए बनायेगी नीति:जीवेश मिश्र

0

पटना, 28 दिसम्बर (हि.स.)। एक्शन एड एसोसिएशन के द्वारा “समतामूलक समाज के निर्माण में सरकार के विकासात्मक निति एवं कार्यक्रम की भूमिका पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन होटल मौर्या में आयोजित किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जीवेश मिश्र ने मौके पर कहा कि बिहार सरकार श्रमिकों के सुरक्षित पलायन, अनुसूचित जाति तथा पसमांदा मुस्लिम समुदाय के गरीब लोगों के लिए नीति एवं योजना बनायेगी।उन्होंने उपस्थित समाजसेवी संगठनो के साथ एक विशेष बैठक करने का आमंत्रण भी दिया। खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने कहा की खाध्य सुरक्षा कानून के तहत वंचित समाज के लोगों लिए कार्ड ऑनलाइन भी बनाया जा रहा है। इसके लिए वंचित लोगों को जागरूक करने की जरुरत है तथा सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ खाद्द सुरक्षा योजना को लागु करने के लिए तत्पर है।

एक्शनएड के क्षेत्रीय प्रबंधक सौरभ मिश्र ने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए एक विशेष कानून बनानी चाहिए तथा उसके तहत उनके हित में समाजिक-आर्थिक विकास के लिए उचित योजना बनाकर लागु करें ताकि समाज में सामाजिक-आर्थिक गैरबराबरी दूर हो सके।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *