बिहार सरकार ने मोइन-उल-हक स्टेडियम बीसीए को किया हस्तांतरित, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का रास्ता साफ
पटना : बिहार सरकार ने मंगलवार को मोइन-उल-हक स्टेडियम के लिए भूमि की रजिस्ट्री बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) को 30 साल की लंबी अवधि के पट्टे पर हस्तांतरित कर दी। पटना में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी और राज्य के क्रिकेटरों को अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम प्रदान करने के लिए बिहार सरकार और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा उठाया गया यह एक बड़ा कदम है।
इसके अलावा सरकार ने पूर्व में घोषित लगभग 37 करोड़ रुपये की भूमि रजिस्ट्री फीस माफ कर दी।
रजिस्ट्री दस्तावेजों पर बिहार सरकार की ओर से खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार और बीसीए की ओर से अध्यक्ष राकेश तिवारी ने हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर खेल विभाग के उप निदेशक संजय कुमार, पटना जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश, बीसीए सचिव जियाउल आफरीन, जीएम एडमिन नीरज राठौर समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। भूमि रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने घोषणा की कि नए साल में खरमास समाप्त होने के बाद स्टेडियम निर्माण शिलान्यास समारोह की तिथि घोषित की जाएगी और जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राकेश तिवारी ने कहा, “बिहार सरकार ने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी है। अब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को अपना काम शुरू करना है। बीसीए निर्माण में तेजी लाकर दो से तीन साल के अंदर बिहार के लोगों को विश्वस्तरीय स्टेडियम उपलब्ध कराएगा, जहां वे अंतरराष्ट्रीय मैचों का लुत्फ उठा सकेंगे।”
उल्लेखनीय है कि 6 नवंबर को एक भव्य समारोह के दौरान बिहार सरकार और बीसीए के बीच मोइन-उल-हक स्टेडियम को क्रिकेट संस्था को सौंपने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हुए थे।
मोइन-उल-हक स्टेडियम को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम और खेल परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा।
स्टेडियम में 40,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी, साथ ही 76 कॉरपोरेट बॉक्स और 250 वीआईपी के लिए व्यवस्था होगी। इसके अतिरिक्त, खेल परिसर में बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, स्विमिंग पूल, एक पांच सितारा होटल, खिलाड़ियों के लिए एक पूरी तरह सुसज्जित छात्रावास, रेस्तरां, एक क्लब हाउस और अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी।