पटना, 30 सितम्बर (हि.स.)। पटना में बाढ़ का कहर जारी है। जलभराव से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बिहार सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से दो हेलिकॉप्टरों की मांग की है। बाढ़ से अबतक बिहार में 37 की मौत हो चुकी है। आपदा प्रबंधन विभाग ने वायु सेना के हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने के लिए गृह मंत्री को पत्र भेजा है।
मुख्य सचिव दीपक कुमार के अनुसार गंगा और सोन नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से हो सकता है कि पटना शहर में भरा पानी निकलने में विलम्ब हो। बिहार में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से पटना समेत पूरे सूबे पर कहर बनकर टूटी है।
राज्य के 27 जिलों में औसतन 100 मिमी तक बारिश हुई है। मौसम विभाग ने 24 जिलों में अलर्ट जारी किया है। जिसमें 14 जिले रेड अलर्ट पर हैं। अब तक बिहार के अलग-अलग जगहों पर हुई घटनाओं में कुल 37 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें पटना में 09 लोगों की मौत हुई हैं। भागलपुर में हुई तेज बारिश में 12 लोगों की मौत हुई, इसके अलावा बांका, गया और खगड़िया में 3-3 और मुंगेर में 02 लोगों की मौत हुई। सीतामढ़ी, पूर्णिया, जहानाबाद, सीवान और सासाराम में एक-एक लोगों की मौत हो गई है।