चंडीगढ़, 04 मई (हि.स.)। बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने सोमवार को पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह के साथ फोन पर बात करके उसका मनोबल बढ़ाया। पांडे ने हरजीत सिंह को कहा कि वह केवल पंजाब ही नहीं अपितु देशभर की पुलिस के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।
पिछले दिनों कोरोना कर्फ्यू के दौरान पटियाला में निहंगों ने एसआई हरजीत सिंह का हाथ काट दिया था। पीजीआई चंडीगढ़ में आप्रेशन के बाद हरजीत सिंह का हाथ दोबारा जोड़ा गया। वह इन दिनों पटियाला स्थित अपने निवास पर हैं।
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने सोमवार को हरजीत सिंह से फोन पर बातचीत करके उसका हालचाल पूछा। बिहार के डीजीपी ने हरजीत सिंह से मुलाकात की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि वह आज केवल पंजाब या बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के पुलिस जवानों के हीरो हैं। बिहार के डीजीपी ने बताया कि उनके करीब एक लाख जवान भी मनोबल बढ़ाने के लिए हरजीत सिंह की नेम प्लेट लगा चुके हैं।
पांडे हरजीत सिंह से उसके घाव के बारे में भी बातचीत करते हुए शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की। डीजीपी ने कहा कि वह जब भी पंजाब आए तो उनके साथ मुलाकात जरूर करेंगे। बातचीत के दौरान हरजीत सिंह ने कहा कि उसे उम्मीद नहीं थी कि पंजाब के अलावा पड़ोसी राज्यों की पुलिस भी उसके साथ खड़ी होगी।