पटना, 22 अप्रैल (हि.स.) । बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। राजधानी पटना के दो इलाकों से कोरोना मरीज मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है। सबसे ज्यादा राजाबाजार इलाके में रहने वाले लोग भयभीत हैं। पटना के खाजपुरा इलाके से लगातार दो दिनों में चार मामले सामने आये हैं। इससे पहले यहां की एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। यानी कि यह खाजपुरा इलाका रेड जोन बनता जा रहा है क्योंकि अब तक इस इलाके से कुल पांच मामले सामने आ चुके हैं। हॉटस्पॉट इलाके से मिले पांच मरीज बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पटना से बुधवार की दोपहर तक कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आये हैं जो खाजपुरा की महिला के संपर्क में आने से संक्रमित पाए गए हैं। 32 साल की इस महिला से चार और लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें 30 साल और 57 साल की दो महिलाएं शामिल हैं। इसके आलावा 31 साल और 62 साल के दो पुरुष भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
खाजपुरा इलाका सील
कोरोना संक्रमित मिलने के बाद खाजपुरा इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। हैरानी की बात है कि इस महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं रही है। इससे पहले भी वैशाली वाले संक्रमित मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली थी जिसकी मौत पटना एम्स में शुक्रवार को हुई थी। मरीजों के मिलने के बाद ही खाजपुरा को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इस इलाके में डोर टू डोर स्क्रीनिंग की जा रही है। कई लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं। राजाबाजार में बढ़ा खतरा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पटना में बुधवार को मिले पॉजिटिव मरीज खाजपुरा इलाके के रहने वाले हैं। खाजपुरा में कोरोना मरीज मिलने के बाद राजा बाजार इलाके में रहने वालों लोगों के बीच भय बढ़ गया है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पॉजिटिव महिला ब्रांड फैक्ट्री शोरूम के बगल वाली गली में रहती थी जो फिलहाल 17 अप्रैल से पटना एम्स में भर्ती है।