बिहार में एक दिन में मिले कोरोना के सर्वाधिक 1,432 संक्रमित, 9 की मौत

0

पूरे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 143 अब तक स्वस्थ्य हुए कोरोना के 12,364 मरीज10,018 संदिग्ध मरीजों की जांच हुई



पटना, 14 जुलाई (हि.स.)। बिहार में मंगलवार को सर्वाधिक कोरोना के 1,432 नये मरीज मिले। एक दिन में मरीजों की यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है। इसमें गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन में  फिर 9 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। सोमवार को भी कोरोना से  9 लोगों  की मौत हुई थी। इसके साथ ही पूरे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब  143 हो गई है । आज पीएमसीएच ((पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) के डॉक्टर एनके सिंह की मौत ने गहरी चिंता पैदा की।

इससे पहले सोमवार को 1,116 और रविवार को 1,266 संक्रमित मिले थे। बिहार में अब तक 18 8 53 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक कोरोना के 12,364 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। आज  पटना के 162 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके आलावा पूर्वी चंपारण में 124, बेगूसराय में 114 और नालंदा में 107 संक्रमित मिले हैं। नवादा के 92, भागलपुर के 61, पश्चिम चंपारण के 58, सीवान के 55, मुजफ्फरपुर के 54 और गया के 50 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया  गया है। मुंगेर में 48, भोजपुर में 45, खगड़िया में 43, सारण में 37, मधुबनी में 35, लखीसराय में 33 और जमुई में 31 नए मरीज मिले हैं। रोहतास के 27, बक्सर के 26, गोपालगंज औऱ समस्तीपुर के 22-22, सुपौल के 20, कटिहार के 18, जहानाबाद के 17, अररिया और दरभंगा के 15-15, औरंगाबाद तथा मधेपुरा के 12-12, वैशाली के 11, बांका, कैमूर, किशनगंज और सहरसा के 10-10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। अरवल में 7, पूर्णिया और शेखपुरा में 6-6, सीतामढ़ी में 5 और शिवहर में 2 नये मरीज मिले हैं।

उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना का संक्रमण अनलॉक वन और अनलॉक टू में तेजी से फैला है। जुलाई के 14 दिन में ही पूरे जून से अधिक रोगी मिले हैं। अनलॉक टू के दौरान (1 जुलाई से 14 जुलाई तक) 8,865 संक्रमित मिले। अनलॉक वन के एक माह में कोरोना के 6,181 मरीज मिले थे। अनलॉक वन के दौरान 6,024 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हुए थे। वहीं, जुलाई के 14 दिन में 4,820 मरीज ठीक हुए हैं। अनलॉक वन के दौरान 48 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं, 1 जुलाई से 14 जुलाई के दौरान 86 मरीजों की मौत हुई।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को कोरोना, हुए होम क्वारेंटाइन

बिहार में मंत्री और अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि उनमें कोरोना के ज्यादा लक्षण नहीं हैं। वे होम क्वारेंटाइन रहेंगे। उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री आवास में सुरक्षाकर्मी, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के निजी स्टाफ और डीएम कार्यालय में भी 14 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सीएम आवास में तैनात एक सुरक्षाकर्मी की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा बिहार सरकार के तीन मंत्री के साथ ही कई विधायक और विधान पार्षद भी कोरोना चपेट में आ चुके हैं।

पीएमसीएच के ईएनटी डॉक्टर एनके सिंह की मौत
मंगलवार को कोरोना से पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) डॉक्टर एनके सिंह की मौत हो गई। वे ईएनटी डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर थे। तबियत बिगड़ने पर एक सप्ताह पहले उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। वे हार्ट के मरीज थे तथा सर्जरी भी हुई थी। डॉ. एनके सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है। इससे एक दिन पहले सोमवार को गया के एक डॉक्टर की पटना एम्स में मौत हो गई थी। 57 साल के डॉ. अश्विनी ननकुलियार मूल रूप से गया के नई गोदाम  के रहने वाले थे।

गृह विभाग के पूर्व अंडर सेक्रेट्री की कोरोना से मौत

दो दिन पहले पटना एम्स के बाहर फुटपाथ पर तड़प रहे गृह विभाग के पूर्व अंडर सेक्रेट्री उमेश रजक की कोरोना से मौत हो गई। मंगलवार को एम्स में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। रविवार देर शाम उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया था। परिजन उन्हें लेकर रात करीब 11 बजे एम्स पहुंचे लेकिन, बेड नहीं होने की वजह से उन्हें भर्ती नहीं किया गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके बाद उनकी पत्नी ने बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। वह रो रही थी और लगातार कह रही थी कि कोरोना पॉजिटिव मरीज गृह विभाग के पूर्व अंडर सेक्रेट्री हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। जब मामले ने तूल पकड़ा और वीडियो वायरल हो गई तब एम्स प्रशासन की नींद टूटी। इसके बाद उमेश को भर्ती किया गया। नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *