बिहार में वंशवाद की राह चले भाजपा नेता, लोकसभा में पिता तो पुत्र विधानसभा जाएंगे !

0

पटना, 26 जुलाई (हिस)। कल तक वंशवाद का विरोध करने वाली भाजपा, कांग्रेस को पारिवारिक पार्टी कहने वाली भाजपा, लालू और रामविलास पर ताने मारने वाली भाजपा के कई बिहारी दिग्गज कहे जाने वाले भाजपा के सांसद और मंत्री खुद दिल्ली सदन में धुनी रमाए बैठे हैं तो अपने सपूतों को बिहार विधानसभा की सीट दिलाकर सत्ता के गलियारे का हीरो बनाना चाहते हैं। इनके बेटे को किसी तरह से टिकट मिल जाए इसके लिए पार्टी के बड़े नेता से लेकर छोटे नेता आलाकमानों के गुणगान में लगे हुए हैं।

भाजपा के कई सांसद इस फेरे में हैं कि येन-केन प्रकारेण इस बार उनका बेटा विधायक बन जाये। इसके लिए वो अपनी कोशिशों से बाज नहीं आ रहे हैं और पार्टी में बहुत ही एक्टिव मोड में काम कर रहे हैं।

बिहार में भले ही अभी चुनावी बिगूल नहीं बजा हो,कोरोना संकट की वजह से चुनाव के समय पर होने को लेकर संकट के बादल मंडरा रहे हों। बावजूद इसके भाजपा के तीन सांसदों के बेटे चुनावी मैदान में ताल ठोकने को बेताब दिख रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे,पाटलिपुत्र से सांसद रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु और छेदी पासवान अपने बेटे रविशंकर पासवान को विधायक बनाने के लिए खुब पसीना बहा रहे हैं। पूरी कोशिश हो रही है कि भाजपा उनके बेटे को टिकट दे दे। अगर भाजपा नहीं देती है तो सहयोगी लोजपा भी विधानसभा चुनाव का टिकट दे दे। अब देखने वाली बात ये है कि इनकी कौन सुनता है। मगर इतना तो तय है कि कान किसी भी तरीके से पकड़िये सत्ता पर काबिज होना ही मेन मकसद है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *