पटना, 05 सितम्बर (हि.स.) । बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने शनिवार को अपनी टीमों का एलान कर दिया है। चुनाव को लेकर भाजपा ने कई समितियां बनायी हैं, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ व अनुभवी नेताओं को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गयी है। भाजपा ने शनिवार को जो सूची जारी की है, उसके मुताबिक बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता मंगल पांडेय को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया है। सह संयोजक की जिम्मेवारी जनक चमार, सम्राट चौधरी और राजेन्द्र गुप्ता को दी गयी है।
केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को प्रचार निर्माण समिति का प्रमुख बनाया गया है। राजीव प्रताप रूड़ी और शाहनवाज हुसैन प्रचार निर्माण समिति में सह प्रमुख की भूमिका में होंगे। सूची के मुताबिक बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा नेता डॉ. प्रेम कुमार को घोषणा पत्र समिति का प्रमुख बनाया गया है। पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा, विधायक मिथिलेश तिवारी और ऋतुराज सिन्हा को सह प्रमुख की जिम्मेवारी दी गयी है। भाजपा एमएलसी संजय मयूख को मीडिया विभाग का प्रमुख बनाया गया है। विशेष संपर्क समिति की जिम्मेवारी जर्नादन सिंह सिग्रीवाल को बनाया गया है।