बिहार: एक दिन में मिले कोरोना के 237 नए मामले, कुल संख्या हुई 1900

0

पटना, 21 मई (हि.स.) बिहार में कोरोना का संक्रमण सुपर साइक्लोन अपने टॉप गियर के साथ आगे बढ़ने लगा है। महज एक दिन, यानी  गुरुवार को 237 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1900 हो गई है।

बिहार में लॉकडाउन की शर्तों में मिली छूट के बाद कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं हो रहा है? हालांकि ज्यादातर मामलों में प्रवासी ही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग से जारी पहली अपडेट सूची में कोरोना संक्रमण के कुल 90 मामले एकसाथ सामने आए हैं। अन्य मामले राज्य के 16 जिलों से सामने आए हैं। सबसे ज्यादा केस कटिहार, शेखपुरा और समस्तीपुर जिलों से आए हैं। गोपालगंज में भी कोरोना बम की तरह फूट रहा है। खगड़िया के परबत्ता से एक केस और मुंगेर से तीन केस सामने आए हैं।

गोपालगंज जिले से कोरोना संक्रमण के कुल 17 नए केस सामने आए हैं, जबकि पूर्णिया जिले में भी 5 मामले मिले हैं। कटिहार से 19 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि लखीसराय से 9 और शेखपुरा से 8 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। समस्तीपुर जिले से भी 16 नए मामले आए हैं। 28 नए मामले राज्य के आठ जिलों से सामने आए हैं जिनमें पटना जिले  के पालीगंज से भी एक केस की पुष्टि हुई है। पालीगंज में 39 साल के एक पुरुष को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पूर्णिया में एक केस और बांका में एक नए मरीज की पुष्टि हुई है। सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़े में मधुबनी जिले से दो मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि सुपौल में भी दो नए कोरोना के मरीज मिले हैं। बेगूसराय जिले में कोरोना के 8 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। पश्चिम चंपारण में दो जबकि पूर्वी चंपारण में 11 नए मरीजों की शिनाख्त हुई है। इसके बाद राज्य में 18 नए मामले फिर से सामने आ गए। ये सभी मामले रोहतास जिले से हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आंकड़े सेंट्रलाइज तरीके से जारी नहीं किए जा रहे हैं।

बिहार में अबतक 10 संक्रमितों की हो चुकी है मौत:

गुरुवार की देर रात एक और व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गई। इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10 हो गया है। 10वीं मौत की खबर खगड़िया जिले से सामने आई है। खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र तक़रीबन 50 साल है और वह प्रवासी मजदूर था। हाल ही में दिल्ली से लौटा था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *