टीवी के सबसे चर्चित और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का आज यानी 29 सितंबर से आगाज होगा। शो को इस बार भी सलमान खान होस्ट करेंगे। बिग बॉस का 13वां सीजन कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा। वीकेंड का वार और प्रीमियर एपिसोड का प्रसारण रात 9 बजे होगा, जबकि सोमवार से शुक्रवार तक शो का प्रसारण रात 10.30 बजे होगा। कलर्स चैनल ने ट्विटर पर लिखा -‘आज की पार्टी बिग बॉस की तरफ से! ड्रामा, इमोशन और एक्साइटमेंट से भरपूर इस टेढ़े सीजन के फर्स्ट डे शो फर्स्ट को मिस मत करना, सलमान के साथ आज रात नौ बजे से।’
रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना भट्टाचार्जी को ही बिग बॉस के प्रोमो में देखा गया है। सलमान खान रविवार शाम को बिग बॉस 13 के भव्य प्रीमियर की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। रियलिटी शो में प्रतियोगियों की आधिकारिक सूची केवल एपिसोड के दौरान ही घोषित की जाती है। हालांकि कुछ नाम पहले से ही बाहर हैं। अन्य संभावित प्रतियोगियों की एक अस्थायी सूची है। देखिए बिग बॉस के 13वें सीजन में इस बार कौन-कौन नजर आने वाला है।
1. देवोलीना भट्टाचार्जी-टीवी एक्टर देवोलीना को बिग बॉस 13 के पहले प्रोमो में देखा गया था। देवोलीना प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं। वह सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ से गोपी बहू के रूप में जानी जाती हैं। वह भारतीय टेलीविजन में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं
2. सिद्धार्थ शुक्ल-सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में छोटे पर्दे पर शो ‘बाबुल का आंगन’ से की थी। उसके बाद बतौर लीड एक्टर ‘अजनबी’ में काम किया। उन्होंने लव यू जिंदगी, बालिका वधू और दिल से दिल तक जैसे शो में उनके काम की काफी सराहना हुई। उन्होंने आलिया भट्ट-वरुण धवन की ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
3. रश्मि देसाई-रश्मि को शो के प्रोमो में देखा गया है। टीवी जगत का जाना-माना चेहरा रश्मि देसाई हमेशा सुर्खियों में रहती है। रश्मि ‘उतरन’, ‘दिल से दिल तक’ और ‘नागिन-3′ जैसे सीरीयल में काम कर चुकी है। सीरियल ‘उतरन’ में तपस्या के किरदार से मशहूर हुई थी। साल 2012 में रश्मि ने टीवी एक्टर नंदीश संधू से शादी की थी। दोनों का 2015 में डिवोर्स हो गया था ।
4. माहिरा शर्मा-टीवी अभिनेता माहिरा के भी घर के अंदर प्रतियोगियों में शामिल होने की संभावना है। उन्होंने ‘नागिन 3’ जैसे लोकप्रिय शो में काम किया है।
5. कोइना मित्रा- कोइना ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। अभिनेत्री और नर्तक कोएना मित्रा को हिट गीत ‘साकी साकी’ में अपने प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। साल 2004 में फिल्म मुसाफिर से उन्होंने बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड में दस्तक दी थी। हिंदी के अलावा तमिल और बंगाली फिल्मों में भी उन्होंने अभिनय किया है।
6. शहनाज गिल- शहनाज गिल पंजाब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मशहूर मॉडल और अभिनेत्री है। शहनाज को ‘मझे दी जट्टी’ गाने से पहचान मिली थी। 2015 में शहनाज म्यूजिक वीडियो शिव दी किताब में नजर आई थीं। इस गाने को गुरविंदर ब्रार ने गाया था। जिक वीडियोज करने के बाद 2019 में शहनाज ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। शहनाज की पहली फिल्म काला सा काला थी।
7. आरती सिंह- मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती भी शो में भाग ले सकती हैं। आरती सिंह ने सीरियल ‘मयका’ से अपने करियर की शुरुआत की है। वह ‘परी’, ‘उतरन’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘वारिस’ जैसी मशहूर सीरियल में काम किया। वह आखिरी बार कलर्स पर सीरियल ‘उड़ान’ में नजर आई थीं।
8. शेफाली बग्गा- शेफाली एक टेलीविजन एंकर हैं जो वर्तमान में समाचार चैनल तेज के साथ काम कर रही हैं। वह इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट की स्टूडेंट रह चुकी हैं और उनका कैंपस सलेक्शन हुआ था। शेफाली ने सेंट स्टीफेन्स कॉलेज, दिल्ली से पोस्ट ग्रेजुएट किया है।
9. दलजीत कौर- दलजीत कौर ‘कुमकुम एक प्यारा सा बंधन’, ‘कैसा ये प्यार है’ और ‘मानो या ना मानो’ जैसे फेमस सीरियल में काम कर चुकी है। टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 2009 में एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी, लेकिन 2015 में उनका तलाक हो गया था। उनका एक बेटा जेडन है, जो दलजीत के साथ रहता है।
10. अश्विनी कौल- अश्विनी कौल बिग बॉस 13 के लिाए टीवी शो तारा फ्रॉम सातारा को छोड़ दिया है।
11. असीम रियाज- मॉडल असीम मुंबई में रहते हैं और उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
12. अबू मलिक- संगीतकार अबू अनु मलिक के भाई और स्टैंड-अप कॉमेडियन अदार मलिक के पिता हैं।