नीट परीक्षा में नहीं बैठ पाए छात्र 14 अक्टूबर को दे सकेंगे परीक्षा

0

नीट की परीक्षा का परिणाम आएगा 16 अक्टूबर को 



नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। कोरोना संक्रमण या कंटेंमेंट जोन में होने के चलते नीट की परीक्षा में नहीं बैठ पाए छात्रों को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है। ऐसे छात्रों के लिए 14 अक्टूबर को परीक्षा होगी। रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी होगा।
छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर परीक्षा में शामिल होने की इजाजत मांगी थी। याचिका में उन खबरों को आधार बनाया गया है जिनमें कुछ वजहों से छात्र परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए। याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया था कि उन छात्रों को दोबारा परीक्षा में शामिल होने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया जाए जो किन्हीं वजहों से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। याचिका में एक अखबार की उस खबर का जिक्र किया गया है जिसमें कहा गया है कि बिहार का एक छात्र को कोलकाता के सेंटर पर दस मिनट की लेट से पहुंचने की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं होने की अनुमति नहीं दी गई।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *