कुशीनगर में जीपीएस व टैग लगा गिद्ध मिलने से हड़कम्प, वन विभाग ने पकड़ा
कुशीनगर, 24 अप्रैल (हि.स.)। कुशीनगर जिले बरवापट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव रामपुर पट्टी में टोला बकुलहवा में शुक्रवार को एक पक्षी मिला। लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो उसकी पहचान लुप्तप्राय: पक्षी गिद्ध के रूप में हुई।
पक्षी के परों पर जीपीएस लगा हुआ था। सी थ्री नम्बर से उसकी टैगिंग की गई थी। इस स्थिति में पक्षी पाए जाने से लोगों में हड़कम्प मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन विभाग के अधिकारियों ने पक्षी को कब्जे में ले लिया और पड़ताल शुरू कर दी।
यह मामला तब संज्ञान में आया जब दोपहर में कुछ बच्चे खेल रहे थे, इसी दौरान झाड़ियों में पक्षी पड़ा दिखा। जिसके बाद बच्चों ने लोगों को जानकारी दी। गिद्ध को क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के परिसर सरगतिया करन पट्टी के परिसर में रखा गया है।
कुशीनगर डीएफओ को तमकुही रेंज वन क्षेत्राधिकारी नृपेंद्र द्विवेदी ने इसकी सूचना दी है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जांच होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि गिद्ध को किस मकसद से व किसके द्वारा जीपीएस लगाकर व टैगिंग कर छोड़ा गया है।