बिग बॉस्केट को खरीदने की तैयारी में टाटा समूह

0

 बिगबास्केट में चीन की दिग्गज कंपनी अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड का निवेश  ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी में 80 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद सकता है टाटा समूह



नई दिल्ली, 02 दिसम्बर (हि.स)। चीन की दिग्गज कंपनी अलीबाबा समूह की

हिस्सेदारी वाली कंपनी बिगबास्केट को अब टाटा ग्रुप खरीदने की तैयारी में
है। सूत्रों के मुबातिक, टाटा समूह इस ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी में 80 फीसदी
की हिस्सेदारी खरीद सकता है। इस सौदे के लिए बिगबास्केट की वैल्यू 1.6
बिलियन डॉलर आंकी जा सकती है।

सूत्रों के अनुसार टाटा ग्रुप इस बात
पर गंभीरता से विचार कर रहा है कि इनोवेटिव रिटेल कॉन्सेप्ट प्रा. लि. में
कितनी हिस्सेदारी खरीदी जाए, जिसे बिगबास्केट.कॉम के नाम से जाना जाता है।
टाटा की एक प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जबकि
बिगबास्केट ने कोई जवाब नहीं दिया। । इससे पहले एक अंग्रेजी अखबार ने भी ये
रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि टाटा समूह 1.3 बिलियन डॉलर में बिगबास्केट में
80 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकता है।लगभग 3113 बिलियन के संयुक्त
राजस्व के साथ और जगुआर लैंड रोवर और चाय निर्माता कंपनी टेटली जैसे मार्क
ब्रांड वाला मुंबई स्थित टाटा समूह ऐसे समय बिगबास्केट को खरीदने की तैयारी
कर रहा है जब देश में ऑनलाइन शॉपिंग का बाजार जोर-शोर से फलफूल रहा है।
मुकेश अंबानी की कंपनी जियोमार्ट ई-कॉमर्स उद्योग में तहलका मचाने को तैयार
है। अभी इसमें ऐमजॉन और वॉलमार्ट की लोकल यूनिट्स का दबदबा है। टाटा ग्रुप
अधिग्रहण से बाजार में अपनी भागीदारी बढ़ाना चाहता है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *