विश्व में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका का अधिक कोविड वैक्सीन देने का वादा

0

वाशिंगटन, 23 सितम्बर (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को विश्व में कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए अधिक वैक्सीन देने का वादा किया।

अमेरिका ने 100 करोड़ (एक बिलियन) से अधिक टीका विश्व को देने का वादा किया है। जिससे महामारी के खतरनाक स्वरूप को रोकने में मदद मिलेगी। यह टीका अगले साल तक जरूरतमंद देशों को दिए जाएंगे।

संयुक्त राष्ट्र महासभा को वर्चुअल तौर पर संबोधित करते हुए जो बाइडन ने कहा कि यह एक वैश्विक त्रासदी है। हम इसे आधे अधूरे उपायों से हल नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि कोरोना को हमें हर जगह हराना होगा। भारत में पहली बार मिले अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वैरिएंट के कारण संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा दिख रहा है।

राष्ट्रपति ने समृद्ध देशों से यूएस की तरह दान में बढ़ोतरी करने का आग्रह करते हुए अमेरिका का अनुसरण करने की अपील की। उन्होंने इसे ‘एन ऑल-हैंड-ऑन-डेक क्राइसिस’ बताया। अमेरिका ने अब तक 16 करोड़ (160 मिलियन) खुराक बिना किसी शुल्क के दान में दी है।

एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका ने अब तक 160 मिलियन खुराक उपलब्ध कराया है। अमेरिका पर अन्य देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराने का जहां दबाव है, वहीं यहां पर बूस्टर डोज लगाने की भी तैयारी चल रही है। ऐसे में जब अमेरिकियों को तीन डोज लग गया होगा, वहीं गरीब देश के लोगों को एक भी डोज उपलब्ध नहीं होगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *