बाइडन ने गूगल हेल्थ एक्जीक्यूटिव डॉ कैलिफ को बनाया एफडीए का चीफ

0

वॉशिंगटन, 13 नवंबर (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गूगल के वरिष्ठ सलाहकार डॉ रॉबर्ट कैलिफ को एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) का नया चीफ बनाया है।

वर्तमान में कैलिफ ड्यूक यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में प्रोफेसर के रूप में काम कर रहे हैं। वह इस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर भी रह चुके हैं। वह गूगल हेल्थ और वैरिफाई लाइफ साइंसेज के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में भी काम कर चुके हैं।

बाइडन ने कहा कि एफडीए वैक्सीन को मंजूरी देने से लेकर कई अन्य निर्णयों पर विचार करता है, इसलिए एफडीए का मार्गदर्शन करने के लिए हमें स्थिर औऱ स्वतंत्र हाथ की जरूरत है। बाइडन को विश्वास है कि डॉ कैलिफ यह सुनिश्चित करेंगे कि एफडीए अपने साइंस और डेटा ड्राइव निर्णय लेने जारी रखे।

उल्लेखनीय है कि डॉ कैलिफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त विशेषज्ञ हैं, जिन्हे क्लीनिकल ट्रायल रिसर्च, स्वास्थ्य संबंधी विषमताओं, हेल्थ केयर क्वालिटी और कार्डियोवस्कुलर वैक्सीन के क्षेत्र में बहुत अच्छा अनुभव है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *