कोहली शतक लगाने के लिए बेकरार थे : भुवनेश्वर

0

‘आप कोहली के हावभाव से समझ सकते हैं कि वे शतक लगाने के लिए कितने बेताब थे। वे विश्व कप में एक भी शतक नहीं बना सके थे, केवल 70 या 80 रन के आसपास पहुंचकर आउट हो रहे थे। उन्होंने आउट होने के बाद पवेलियन आकर हमें बताया कि विकेट आसान नहीं था।’



पोर्ट ऑफ स्पेन, 12 अगस्त (हि.स.)। वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन 120 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले कप्तान विराट कोहली की सराहना करते हुए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि कोहली इस शतक के काफी बेकरार थे।

भुवनेश्वर ने मैच के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा, ‘आप कोहली के हावभाव से समझ सकते हैं कि वे शतक लगाने के लिए कितने बेताब थे। वे विश्व कप में एक भी शतक नहीं बना सके थे, केवल 70 या 80 रन के आसपास पहुंचकर आउट हो रहे थे। उन्होंने आउट होने के बाद पवेलियन आकर हमें बताया कि विकेट आसान नहीं था।’

गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट के लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भुवनेश्वर ने क्रिस गेल, निकोलस पूरन, रोस्टन चेस और केमार रोच के विकेट लिए।

उन्होंने कहा, “हम जानते थे कि यदि हमने एक दो विकेट ले लिए तो हम मैच में वापस आ जाएगें। मैंने केवल किफायती और डॉट गेंदें फेंकने की योजना बनाई थी। पूरन और चेस का विकेट अहम था।

उल्लेखनीय है कि भारत ने  तीन एकदिनी मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 59 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

भारत ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली (120) और श्रेयस अय्यर (71) की पारियों की बदौलत 279 रन बनाये।  वेस्टइंडीज की पारी के बीच में बारिश हो गई, जिसके बाद  वेस्टइंडीज को जीत के लिए 46 ओवर में 270 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। मेजबान टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए  42 ओवर में 210 रन बनाकर ढेर हो गई।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *