नई दिल्ली/थिम्पू, 27 सितम्बर (हि.स.)। भूटान में शुक्रवार को भारतीय सेना का चेतक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में दो पायलट शहीद हो गए। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना स्थानीय समय के अनुसार करीब एक बजे हुई। शहीद पायलटों में एक भारतीय और दूसरा भूटानी सेना का अधिकारी है। भारतीय पायलट ले.कर्नल रैंक के थे। बचाव दल के सदस्य दुर्घटनास्थल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि यह हादसा घने जंगल में हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा खेंटोंगमनी हिल स्थित ताशीगंगा पहाड़ी के पास हुआ है। जंगल होने के कारण इस क्षेत्र में घना कोहरा था और मौसम विभाग की ओर से कम अदृश्यता की सूचना दी गई थी। ऐसा लगता है कि शायद मौसम इतना ज्यादा खराब हो गया था कि पायलट का हेलिकॉप्टर पर नियंत्रण नहीं रह गया और हादसा हो गया।हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि हेलिकॉप्टर में पायलट और चालक दल समेत कितने लोग सवार थे। उल्लेखनीय है कि सेना ने इस दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।