डोकलाम विवाद भूटान, चीन और भारत मिलकर सुलझा सकते हैं : शेरिंग

0

प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा, ‘’इस बार हमारे बीच डोकलाम विवाद को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई, क्योंकि हमें उस मुद्दे को लेकर अब कोई परेशानी नहीं है। वहां सबकुछ ठीक है।” 



थिम्पू, 18 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय भूटान दौरा समाप्त कर नई दिल्ली लौट आए हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए हैं। भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने भारतीय प्रधानमंत्री का दौरे के लिएआभार जताया और डोकलाम विवाद पर अहम बयान दिया।

प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा, ‘’इस बार हमारे बीच डोकलाम विवाद को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई, क्योंकि हमें उस मुद्दे को लेकर अब कोई परेशानी नहीं है। वहां सबकुछ ठीक है।”

उन्होंने आगे कहा,  ”हमारा हमेशा से मानना है कि डोकलाम विवाद पर तीनों देश (भारत, भूटान, चीन) सकारात्मक बातचीत से किसी नतीजे पर पहुंच सकते हैं।‘’

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से उत्साहित लोटे शेरिंग ने कहा, ‘’हम इस बात को बताते हुए बेहद खुश हैं कि पीएम मोदी ने दो दिनों का भूटान दौरा किया. उनका यह दौरा काफी सफल और उत्साहजनक रहा। हमने उन्हें वह दिया जो उनकी इच्छी थी और उनसे हमें वो मिला जो हमारी जरूरत थी। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि उन्होंने यहां आकर लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बना ली। ‘’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इस बार के दौरे का मुख्य लक्ष्य दोनों देशों के लोगों के बीच दिल से दिल का संबंध जोड़ना था। वह एक बड़ी खुशी लेकर आए और यहां से वैसी ही खुशी लेकर वापस भी गए हैं।

शेरिंग ने भूटान में इसरो के दक्षिण एशिया सेटेलाइट कार्यक्रम के तहत ग्राउंड स्टेशन बनाए जाने के फैसले पर भी आभार जताया और कहा, ‘’मानवता की भलाई में इसरो हमारी मदद करेगा और हम इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं।‘’

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *