भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा की अचानक तबीयत बिगड़ी, पार्टी कार्यालय में बेहोश होकर गिरीं

0

भोपाल, 23 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मंगलवार को सुबह डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पार्टी कार्यालय पहुंची थी, जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी और वे चक्कर आने के बाद बेहोश होकर गिर गईं। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे। पार्टी नेता उन्हें उठाकर बाहर लाये और कुर्सी पर बैठाकर पानी पिलाया। इसके बाद उन्हें उनके घर पहुंचाया, जहां मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कर रही है।
बता दें कि भोपाल स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को सुबह श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिसके उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम शिवराज समेत सभी बड़े नेता मौजूद थे। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह भी पार्टी कार्यालय पहुंची थी। साध्वी की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही है और कई दिनों से दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। साध्वी कुछ दिन पहले ही भोपाल आई थीं।
भाजपा कार्यलय पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही साध्वी प्रज्ञा की तबीयत बिगडऩे लगी और चक्कर आने लगा और वे वहीं गिर पड़ी। उनके सुरक्षा स्टाफ ने उन्हें बाहर लाकर कुर्सी पर बैठाया गया और पानी पिलाया गया। इसके बाद उन्हें उनके घर पर ले जाया गया। मेडिकल टीम को उनके घर बुलाया गया है, जहां उनका उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। साध्वी के करीबियों का कहना है कि दवाओं के हाईडोज की वजह से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *