ओटीटी पर 27 दिसंबर को रिलीज होगी ‘भूल भुलैया-3’
फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ दिवाली पर रिलीज हुई थी। ‘सिंघम अगेन’ की कड़ी चुनौती के बावजूद ‘भूल भुलैया-3’ टॉप पर रही। कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म ‘भूल भुलैया-3’ के गाने और कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई। जो लोग ‘भूल भूलैया 3’ थिएटर में नहीं देख पाए थे उन्हें अब घर पर यह फिल्म देखने का मौका मिलेगा, क्योंकि ‘भूल भूलैया-3’ ओटीटी पर रिलीज हो रही है।
यह फिल्म 27 दिसंबर को ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ये फिल्म अभी भी कुछ सिनेमाघरों में चल रही है। लेकिन लोकप्रिय फिल्म ‘पुष्पा 2’ की हालिया रिलीज के साथ, ‘भूल भुलैया-3’ को कुछ सिनेमाघरों से हटा दिया गया है। तो जो लोग इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे, अब वे घर पर ‘भूल भुलैया 3’ का आनंद लेंगे।
‘भूल भूलैया-3′ के बारे में
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी ‘भूल भुलैया-3’ दिवाली पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म के सामने मल्टीस्टारर ‘सिंघम अगेन’ को कड़ी चुनौती मिली। लेकिन फिर भी अलग कहानी के चलते ‘भूल भूलैया-3’ ने रेवेन्यू के मामले में बाजी मार ली। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डेमरी, विद्या बालन, संजय मिश्रा, राजपाल यादव, विजय राज ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब दर्शक इस फिल्म को नेटफ्लिक्स के जरिए घर बैठे देख सकते हैं।