भेल को एनपीसीआईएल से 32 रिएक्टर हैडर असेंबली की आपूर्ति का ऑर्डर मिला

0

मुम्बई, 30 दिसम्बर (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) के स्वामित्व वाली इंजीनियरिंग फर्म भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) से  32 रिएक्टर हैडर असेंबली की आपूर्ति के लिए ऑर्डर मिला है।

बीएचईएल ने बुधवार को एक बयान में बताया कि यह ऑर्डर एनपीसीआईएल के फ्लीट मोड प्रोक्योरमेंट के तहत दिया गया है, जो भारत में देश के सर्वोच्च रेटेड 700 एमडब्लूई (MWe) प्रेशराइज्ड हेवी वॉटर रिएक्टर्स पीएचडब्लूआर (PHWR) के लिए है। इसे देश के चार अलग-अलग स्थानों पर स्थापित किया जाना है।

भेल ने बयान में कहा कि सरकार ने 2017 में 700 मेगावाट पीएचडब्ल्यूआर के 10 परमाणु रिएक्टरों के बेड़े मोड के कार्यान्वयन के लिए मंजूरी दे दी थी। इन परमाणु रिएक्टरों की स्थापना प्रधानमंत्री के भारत अभियान मिशन को और अधिक सक्रिय करेगी।

इससे पहले भेल भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के तीनों चरणों से जुड़ा रहा है और एनपीसीआईएल के लिए रिएक्टर हेडर, स्टीम टर्बाइन, स्टीम जनरेटर, मोटर्स आदि की आपूर्ति की है। अब तक भेल ने 700 मेगावॉट एमड्ब्लूई पीएचडब्लूआर आधारित परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं के लिए सभी रिएक्टर हैडर असेंबली की आपूर्ति की है।

उल्लेखनीय है कि फ्लीट मोड प्रोक्योरमेंट प्रोग्राम के तहत एनपीसीआईएल का यह पहला उपकरण ऑर्डर है और यह घरेलू विनिर्माण को गति देगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *