भवानीपुर उपचुनाव : 35 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती, सभी मतदान केंद्रों में सीसीटीवी ब्रॉडकास्टिंग
कोलकाता, 30 सितंबर (हि.स.)। महानगर कोलकाता की भवानीपुर विधानसभा सीट पर आज सुबह सात बजे से मतदान हो रहे हैं। इधर विपक्ष की मांग को तरजीह देते हुए चुनाव आयोग ने अचानक यहां सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दी है। पहले तय किया गया था कि पूरे भवानीपुर में 15 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 35 कंपनी कर दिया गया है। प्रत्येक मतदान केंद्र के अंदर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर की भी तैनाती की गई है ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो सके।
यहां कुल 287 मतदान केंद्र हैं जिसमें 269 सामान्य मतदान केंद्र हैं जबकि बाकी 18 ऑग्ज़ीलियरी बूथ हैं। यहां कोरोना संक्रमित व्यक्ति जाकर मतदान कर सकेंगे। मतदान में किसी भी तरह की खामी न रहे इसलिए चुनाव आयोग ने शेक्सपियर सरणी थाना क्षेत्र के शेखावत मेमोरियल स्कूल में डीसीआरसी तैयार किया है। प्रत्येक मतदान केंद्र के अंदर केंद्रीय बलों के तीन जवानों की तैनाती है जबकि सीसीटीवी कैमरा और वेबकास्टिंग के साथ जो माइक्रो ऑब्जर्वर भऽ तैनात होंगे, वे भी केंद्रीय सरकार के अधीनस्थ विभागों के कर्मचारी हैं। किसी भी तरह के टकराव को टालने के लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। हालांकि मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा की जिम्मेवारी कोलकाता पुलिस की ही है।
उल्लेखनीय है कि भवानीपुर में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं जबकि उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने अधिवक्ता प्रियंका टिबरेवाल को उतारा है और माकपा ने श्रीजीव विश्वास को टिकट दिया है। विश्वास भी पेशे से अधिवक्ता ही हैं। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/गंगा