बॉक्स ऑफिस पर ‘भारत’ ने अब तक कमाई 160.60 करोड़

0

सलमान की अब तक तीन फिल्में टाइगर जिंदा है, सुलतान और बजरंगी भाईजान तीन सौ करोड़ वाले क्लब में शामिल हुई हैं, जबकि भारत उनकी पंद्रहवी फिल्म है, जिसकी कमाई सौ करोड़ से ज्यादा हुई है।



मुंबई, 12 जून (हि स)। पांच दिनों के वीकंड के बाद सलमान खान की नई रिलीज हुई फिल्म भारत के कलेक्शन में लगातार गिरावट दर्ज हुई है। सोमवार को फिल्म ने दस करोड़ से नीचे का कलेक्शन करते हुए 9.20 करोड़ की कमाई की, तो मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में और कमी हो गई। मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 8.30 करोड़ रहा। इन दो दिनों को मिलाकर भारत का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक कलेक्शन 167.60 करोड़ हो चुका है।
इस सप्ताह में फिल्म के पास अब सिर्फ दो दिन बुधवार और गुरुवार ही बचे हैं। आने वाले दो दिनों को लेकर फिल्मी कारोबार के जानकारों का मानना है कि फिल्म दो दिनों में बारह करोड़ जोड़ सकती है। ऐसा हुआ, तो फिल्म 180 करोड़ तक पंहुच जाएगी, लेकिन दो सौ करोड़ के लिए फिल्म को दूसरे वीकंड की जरूरत होगी। अब तक के प्रदर्शन के आधार पर फिल्मी कारोबार के जानकारों ने फिल्म के तीन सौ करोड़ की कमाई की संभावना से मना किया है। जानकारों का अनुमान है कि फिल्म का अधिकतम कारोबार 250 करोड़ के आसपास ही रहेगा। सलमान की अब तक तीन फिल्में टाइगर जिंदा है, सुलतान और बजरंगी भाईजान तीन सौ करोड़ वाले क्लब में शामिल हुई हैं, जबकि भारत उनकी पंद्रहवी फिल्म है, जिसकी कमाई सौ करोड़ से ज्यादा हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *