भारत बायोटेक के काम पर असर नहीं 50 कर्मचारियों के संक्रमित होने के बावजूद
हैदराबाद, 14 मई (हि.स.)। को-वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटक के पचास कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बावजूद कंपनी महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में भी चौबीसों घंटों कार्य कर रही है। भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा इला ने अपने एक ट्वीट में इस बात की पुष्टि की है ।
सुचित्रा इला ने कहा कि कंपनी के पचास कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण कार्य पर नहीं हैं। फिर भी वैक्सीन निर्माण पर कोई फर्क नहीं पड़ा है।
सुचित्रा इला ने कहा कि ऐसे में कुछ राज्यों द्वारा कंपनी के इरादों पर सवाल करना पूरी टीम के लिए निरुत्साहित करने वाला है। कोरोना से सुरक्षा के लिए कोवैक्सीन का निर्माण कर रही कंपनी भारत बायोटेक के 50 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर पर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं।
वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के ही कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। वहीं कुछ ने सवाल उठाते हुए कहा कि वायरस ने रक्षा करने वाली वैक्सीन से क्या कंपनी ने अपने ही कर्मचारियों को लाभान्वित नहीं किया।