फुटबॉल आइकन भाइचुंग भूटिया की जमानत जब्त
फुटबॉल आइकन के रूप में प्रसिद्ध भाइचुंग भूटिया की जमानत जब्त हो गई है। हाम्रो सिक्किम पार्टी(एचएसपी) के कार्यकारी अध्यक्ष भूटिया पहली बार सिक्किम के राजनीति में प्रवेश करते हुए राज्य के दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उनके प्रति राज्य के मतदाताओं ने रुझान नहीं दिखाया। भूटिया को दोनों ही निर्वाचन क्षेत्रोंं से करारी हार मिली। दोनों सीट पर उनकी जमानत जब्त हो गई।
गंगटोक, 24 मई (हि.स.)। फुटबॉल आइकन के रूप में प्रसिद्ध भाइचुंग भूटिया की जमानत जब्त हो गई है। हाम्रो सिक्किम पार्टी(एचएसपी) के कार्यकारी अध्यक्ष भूटिया पहली बार सिक्किम के राजनीति में प्रवेश करते हुए राज्य के दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उनके प्रति राज्य के मतदाताओं ने रुझान नहीं दिखाया। भूटिया को दोनों ही निर्वाचन क्षेत्रोंं से करारी हार मिली। दोनों सीट पर उनकी जमानत जब्त हो गई।
विधानसभा चुनाव 2019 में भूटिया ने गंगटोक निर्वाचन क्षेत्र और तुमिन-लिंगी निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार थे। तुमिन-लिंगी सीट से उन्हें 234 वोट मिले, जबकि गंगटोक में उनका हाल और बुरा रहा। यहां उन्हें सिर्फ 70 वोट मिले। फुटबॉल की दुनिया में जादू चलाने वाले भूटिया राजनीति में कुछ खास नहीं कर सके। इससे पहले वे पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की ओर से लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन दोनों ही चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसी के बाद भूटिया सिक्किम आए और क्षेत्रीय राजनीतिक दल हाम्रो सिक्किम पार्टी की स्थापना की थी।