बगहा(बिहार ) ,19सितम्बर(हि.स.)।पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया नगर थाना क्षेत्र के कथित सामूहिक दुष्कर्म मामला अनसुलझा रहस्य बनता जा रहा है। वैसे तो उक्त काण्ड में संलिप्त 5 आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है, लेकिन जिस चलती वाहन में कथित दुष्कर्म काण्ड की बात बताई जाती है ,उस गाड़ी को अब तक पुलिस बरामद नहीं कर सकी है।
वहीं बुधवार को सीआईडी, एफएलएस एवं राज्य महिला आयोग की टीम द्वारा अलग अलग घटना स्थल की जांच की गई तथा पीड़िता से पूछताछ की गई। सीआईडी ( कमज़ोर वर्ग ) की एसपी अनसुइया रणसिंह साहू के नेतृत्व में आई टीम ने भी घटना स्थल का दौरा किया और उक्त पीड़िता से पूछताछ की । इसके साथ ही बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती दिलमणि मिश्रा के साथ आई तीन सदस्यीय टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंच पीड़िता से मिलकर पूछताछ व जांचपड़ताल की । उसके बाद अध्यक्षा ने मीडिया कर्मियों को बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी नहीं आया है जिससे दुष्कर्म की पुष्टि हो सके, लेकिन गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है
ऐसे में लोगों के सामने यह प्रश्न खड़ा हो रहा कि गत तेरह सितम्बर की रात में जब पीड़िता को पुलिस ने गम्भीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया था ,तो क्या वह हादसा झूठ है,उस झूठ में पीड़िता झूठी है कि पुलिस झूठ है ,या दोनों झूठे है,अगर दोनों झूठे नहीं है,तो क्या मेडिकल रिपोर्ट झूठ है।लोगों का आगे कहना है कि दुष्कर्म कांड़ में कहीं न कहीं झूठ है,जिसे उजागर होना चाहिए।आयोग की जाँच के समय मौके पर सदर एसडीओ विद्यानंद पासवान, एसडीपीओ पंकज कुमार रावत, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ0 श्रीकांत दुबे के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।