समाजवादी बर्नी की हार, मध्यमार्गी बिडेन की जीत से स्टाक मार्केट में तेजी

0

लॉस एंजेल्स, 05 मार्च (हि.स.)। समाजवादी बर्नी सैंडर्स को छात्रों और युवाओं ने नकार दिया। इसके तत्काल दो प्रभाव सामने आए। एक , पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के सहयोगी और पूर्व उप राष्ट्रपति जोई बिडेन ने 14 सुपर ट्यूज़डे में दस राज्य जीत कर डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी में अग्रणी हो गए हैं। दूसरा, अमेरिका के व्यावसायिक राजधानी न्यू यॉर्क में स्टाक मार्केट चार फीसदी चढ़ गई।
बिडेन की जीत से स्टाक मार्केट में डाव जोंस 4.3 फीसदी, एस एंड पी 500  4.22 फीसदी और नस्डेक 3.85 फीसदी ऊपर चढ़ गए। पिछले दो सप्ताह में यह पहला दिन है, जब स्टाक मार्केट में तेजी आई है। साथ ही एक नए उत्साह का संचार हुआ है। कहा जा रहा है कि बिडेन को बराक ओबामा का वार्ड हस्त प्राप्त है।
अश्वेत मतदाता, जो प्रायः एकमुश्त मत देते हैं, खुलकर बिडेन के साथ आ गए हैं, जबकि अमेरिका में प्रवासी भारतीय चिकित्सकों की सबसे बड़ी संस्था ‘आपी’ ने बिडेन के समर्थन में आ गई है। अभी हुआ सिर्फ़ इतना है कि बिडेन दौड़ में आगे बढ़ गए हैं। जोई बिडेन और बर्नी सैंडर्स, दोनों आमने सामने आ गए है, जिन्हें प्लेजड मतों के लिए अगले महीने जूझते हुए विसकोनसिन में डेमोक्रेटिक सम्मेलन में अपनी दावेदारी सिद्ध करनी होगी। इस दौड़ के लिए बिडेन को पूँजीपतियों से चंदे की मोटी रक़म मिलेगी तो बर्नी सैंडर्स को एक बार फिर नि:शुल्क उच्च शिक्षा और सभी के लिए मुफ़ीद मेडिकेयर के नाम पर छात्रों और युवाओं को तैयार करना होगा।

पूँजीवादी अमेरिका में बिडेन मध्यमार्गी हैं। अरबपति माइकेल ब्लूमबर्ग ने राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी की दौड़ छोड़कर अब बिडेन के समर्थन में आ गए हैं। इससे पूर्व सोमवार को सुपर ट्यूज डे मतदान से चंद घंटों पूर्व संभावित उम्मीदवारों में युवा और तेज़-तर्रार बूटिगेग, सिनेटर एमी क्लोबूचर और टेक्सास से बेटो ओ रोर बिडेन के साथ आ गये थे। इसका असर यह हुआ कि बिडेन ने टेक्सास में भारी जीत दर्ज की, हारवर्ड और एम आई टी के विद्वान स्कालरों से फलिभूत मैसाचुटेस राज्य में पूर्व प्राध्यापक और प्रगतिशील महिला एलिज़ाबेथ वारेन और बर्नी सैंडर्स को पछाड़कर विजय पाई।

बिडेन को दक्षिणी राज्यों- अराकांस और टेनेसी के उन दो राज्यों में भी ज़ोरदार सफलता हासिल की, जहाँ वह प्रचार करने भी नहीं जा सके हैं। बिडेन ने 14 राज्यों में से दस में विजय पाई, जबकि बर्नी सैंडर्स कैलिफ़ोनिया और कोलोराडो जैसे बड़े राज्य सहित चार में बाज़ी जीत पाए।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *