बेंगलुरु एफसी की टीम एएफसी कप प्लेऑफ 2021 के अपने पहले मुकाबले के लिए मालदीव पहुंची
माले, 08 मई (हि.स.)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब बेंगलुरु एफसी की टीम 11 मई को होने वाले एएफसी कप प्लेऑफ 2021 के अपने पहले मुकाबले के लिए शुक्रवार को मालदीव पहुंच गई। सुनील छेत्री की अगुवाई वाली बेंगलुरु एफसी का सामना मंगलवार को ईगल्स एफसी से होगा।
बेंगलुरु एफसी ने अप्रैल में अपने एएफसी कप प्रारंभिक दौर के दूसरे मुकाबले में नेपाल की त्रिभुवन आर्मी एफसी को 5-0 से हराया था।
ईगल्स एफसी और बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच की विजेता टीम ग्रुप डी में आईएसएल क्लब एटीके मोहन बागान, माजिया (मालदीव) और बसुंधरा किंग्स (बांग्लादेश) के साथ शामिल होगी।
बेंगलुरू एफसी और एटीके मोहन बागान दोनों ने हाल ही में आईएसएल के सातवें सत्र में भाग लिया। बेंगलुरु ने सातवां स्थान और मोहन बागान ने दूसरा स्थान हासिल किया था। 11 टीमों के बीच आईएसएल के सातवें सत्र में 115 मैच खेले गए और कुल 298 गोल हुए।