लगातार बढ़ते कोरोना के बीच बंगाल सरकार ने दी पर्यटन की अनुमति
कोलकाता, 11 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने इसी बीच सुंदरबन पर्यटन को मंजूरी दे दी है। वन विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि 15 जून से सुंदरवन में पर्यटकों को घूमने फिरने की छूट दी जाएगी। हालांकि शारीरिक दूरी, सैनिटाइजेशन और मास्क आदि पहनकर घूमना होगा। इसके अलावा पर्यटकों को भ्रमण कराने वाले नौका चालकों के लिए भी कई पाबंदियां लगाई गई है और निर्देशिका मानने को कहा गया है।
कोरोना वायरस से करीब 3 महीने तक सुंदरबन पर्यटन को बंद रखा गया था। अब 15 जून से इसे खोल दिया जाएगा। हालांकि 10 साल से कम और 65 साल के ऊपर के व्यक्ति को पर्यटन की अनुमति नहीं दी गई है। हैंड सेनीटाइजर रखना होगा और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। वोट चालकों के लिए कहा गया है कि हर बार पर्यटन के बाद नौका को सैनिटाइज करना होगा। वन विभाग का दावा है कि इससे सुंदरबन में हालात सामान्य करने में मदद मिलेगी। हालांकि विशेषज्ञों को आशंका है कि इसके संक्रमण और अधिक बढ़ेगा।