बंगाल सरकार ने 2 आईपीएस अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा दिल्ली
कोलकाता, 05 जून (हि.स.)। राज्य के 2 आईपीएस अधिकारियों को डेपुटेशन पर दिल्ली भेज दिया गया है। राज्य सचिवालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सीआईएफ के एडीजी संजय चंदन एवं राज्य विद्युत वितरण विभाग के सलाहकार के तौर पर डीजी रैंक पर नियुक्त रहे आईपीएस सीवी मुरलीधर को दिल्ली जाने की अनुमति दे दी गई है। 2016 के बाद यह पहली बार है जब राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारियों को दिल्ली जाने की अनुमति दी है। वित्त विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इन लोगों ने काफी पहले डेपुटेशन के लिए चिट्ठी दी थी लेकिन बंगाल सरकार ने उस पर सुनवाई नहीं की थी। अब जब लोकसभा चुनाव के परिणाम सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में नहीं आए हैं, उसके बाद लगातार अधिकारियों को दिल्ली डेपुटेशन पर भेजा जा रहा है। माना जा रहा है कि ये अधिकारी केंद्र सरकार में संबंधित विभागों की जिम्मेदारी संभाल कर बंगाल सरकार के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने में मदद कर सकते हैंं। गृह विभाग की ओर से बताया गया है कि आखिरी बार 2016 में आईपीएस अधिकारी रामफल पवार को बंगाल सरकार ने सेंट्रल डेपुटेशन पर भेजा था। उसके बाद आईएएस या आईपीएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति बंद कर दी गई थी। माना जा रहा था कि केंद्र सरकार से राज्य सरकार की तल्ख़ियों को कम करने के लिहाज से यह निर्णय लिया गया है।