बंगाल : अमित शाह ने किया भोजन रिक्शा चालक के घर, दो सौ से अधिक सीटें जीतने का किया दावा

0

कोलकाता, 07 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चलते 10 अप्रैल को होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज हावड़ा जिले में एक रिक्शा चालक के घर भोजन किया है। यहां उन्होंने एक बार फिर राज्य में दो सौ से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा किया। इससे पूर्व उन्होंने सिंगूर और हावड़ा में रोड शो किया।
बुधवार को रिक्शा चालक के घर दोपहर के भोजन के बाद मीडिया से मुखातिब अमित शाह ने एक बार फिर दावा किया कि बंगाल में भाजपा दो सौ से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। उन्होंने किा कि तीसरे चरण तक हुए मतदान में भाजपा 91 सीटों में से 63 से 68 सीटों पर जीत हासिल करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री सिंगूर में रोड शो करने के बाद हावड़ा के डोमजूर में भी रोड शो किया था।  शाह ने कहा, “तीन चरण के चुनाव के बाद भाजपा का आकलन है कि हम टीएमसी, कांग्रेस और माकपा पर बढ़त बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि हावड़ा के भाजपा उम्मीदवार राजीव बनर्जी के लिए प्रचार करने आया हूं। था। कार्यकर्ताओं और जनसमर्थकों के उत्साह को देखते हुए राजीव प्रचंड बहुमत के साथ इस सीट पर कमल खिलाएंगे। उन्होंने हावड़ा में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी के पक्ष में शाह ने रोड शो किया था। केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा प्रहार करते कहा कि उनकी बोली और उनका बर्ताव उनकी हताशा को दर्शाते हैं। ममता बनर्जी का फ्रस्टेशन उनके भाषण और व्यवहार में दिखा रहा है। उनका फ्रस्टेशन दिखा रहा है कि भाजपा की जीत हो रही है। बंगाल की जनता सोनार बांग्ला के नारे पर अपना भरोसा दिखा रही है। बंगाल में भाजपा दो सौ का लक्ष्य पार करेगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *