हॉटस्पॉट बने बेगूसराय में मिले 9 नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या बढ़कर हुई 40

0

बेगूसराय, 12 मई (हि.स.)। बेगूसराय में नोवल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। मंगलवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में बेगूसराय में कोरोना वायरस से संक्रमित नौ नए मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। इनमें से आठ ठीक होकर अपने घर में ही एकांतवास (क्वारेन्टाइन) कर रहे हैं जबकि शेष का इलाज चल रहा है। नए संक्रमित पाए गए सभी व्यक्ति दूसरे प्रदेशों से आए हैं। मंगलवार को बेगूसराय में जो नौ नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं उनमें कुसमहौत के एक 48 वर्षीय पुरुष, बरौनी के एक 36 वर्षीय पुरुष, बखरी के दो 28 एवं 19 वर्षीय पुरुष, छौड़ाही के एक 32 वर्षीय पुरुष, गढ़पुरा के 48 वर्षीय पुरुष, नावकोठी के एक 23 वर्षीय पुरुष तथा पोखरिया की 30 वर्षीय महिला एवं नावकोठी की 21 वर्षीय महिला शामिल  हैं। इधर, तीन दिनों के अंदर कोरोना संक्रमित 27 नए मामले पाए जाने के बाद यहां हड़कंप मच गया है। जिले का कोई भी इलाका संक्रमण से मुक्त नहीं रह सका। बड़ी संख्या में बाहर से आ रहे प्रवासी कोरोना वायरस के वाहक बन गए हैं। जांच रिपोर्ट मिलते ही प्रशासनिक और स्वास्थ्य महकमा में जहां हलचल तेज हो गई है वहीं, आम लोगों के बीच हड़कंप मच गया तथा लोग काफी भयभीत हो गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन नहीं किया जा रहा है। पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज एकांतवास में रखे गए थे, रिपोर्ट आने के बाद सभी को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। लेकिन इनमें से कुछ प्रवासियों ने चुपके से गांव आकर भ्रमण किया था, जिससे लोग सकते में हैं। हालांकि, डीएम ने लोगों को इससे भयमुक्त होकर लॉकडाउन के प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए घर में ही रहने की अपील की है।डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा है कि बेगूसराय में कोरोना संक्रमित प्रवासी की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी एहतियात बरते जाते रहे हैं। रेड जोन से आने वाले प्रवासियों का सैंपल लेकर जांच के लिए लगातार भेजा जा रहा है। बता दें कि बेगूसराय में सबसे पहले तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाया। प्रशासनिक गतिविधि तेज होने के बाद उस पर किसी तरह काबू पा लिया गया। लेकिन उसके बाद विभिन्न राज्यों से ट्रेन तथा अन्य तरीके से आ रहे प्रवासी अब कोरोना वाहक बन गए हैं तथा बेगूसराय जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *