याद किए गए शहीद पिंटू शहादत दिवस पर,गिरिराज सिंह ने किया नमन

0

बेगूसराय, 01 मार्च (हि.स.)। बेगूसराय जिला के ध्यानचक्की निवासी शहीद सीआरपीएफ इंस्पेक्टर पिंटू कुमार सिंह के द्वितीय शहादत दिवस पर सोमवार को लोग उन्हें श्रद्धापूर्वक याद कर रहे हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी उन्हें नमन किया है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय के बखरी के ध्यानचक्की निवासी मां भारती के सपूत स्व. पिंटू सिंह को उनके पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं शत-शत नमन। आज ही के दिन कश्मीर में शहीद हुए थे बेगूसराय के लाल पिंटू उनके शहादत और शौर्य को नमन। इस मौके पर बगरस कल्याण समिति समेत अन्य संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  रविवार की रात कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद पिंटू सिंह के शहादत दिवस की पूर्व रात्रि पर बगरस कल्याण समिति द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया है। मौके पर समिति के अध्यक्ष रूपेशचंद्र मारुती समेत सैकड़ोंं ग्राम वासियों ने शहीद के शौर्य को नमन किया।
 स्व. चक्रधर प्रसाद सिंह के पांच पुत्रों में सबसे छोटे पिंटू 2009 में सीआरपीएफ में नियुक्त हुए थे। एक मार्च 2019 को जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में पिंटू कुमार सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही टीम को पूर्व के एनकाउंटर स्थल के मलबा के आसपास दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसमें देर शाम मलबे की तलाशी लेने के दौरान मलबा से अचानक एक आतंकी निकला और अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
जिसमें सेना के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। जबकि आतंकवादी की ओर से हुई गोलीबारी में बेगूसराय के लाल ध्यानचक्की निवासी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर पिंटू सिंह कुमार सिंह के साथ सीआरपीएफ के एक जवान, सेना के दो जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक जवान शहीद हो गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *