बेगूसराय में सीएए और एनआरसी के खिलाफ 5वें दिन भी बेमियादी धरना

0

बलिया में दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर बड़ा आंदोलन हो रहा है तथा पांचवें दिन गुरुवार को भी धरना जारी है। 



बेगूसराय, 16 जनवरी (हि.स.)। सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर का विरोध कम नहीं हो रहा है। यह विरोध बेगूसराय में भी काफी तेज हो गया है। बलिया में दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर बड़ा आंदोलन हो रहा है तथा पांचवें दिन गुरुवार को भी धरना जारी है।
इसे जमीयत उलेमा समेत के अलावा कई राजनीतिक दलों ने भी समर्थन दिया है। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष खुद आ चुकी है, जबकि गुरुवार की देर शाम से जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार समर्थन देने आ रहे हैं। बलिया-लखमिनियां के फूल चौक पर रविवार से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विचार संघर्ष मंच के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन धरना में दिनभर जहां बड़ी संख्या में महिला और छात्र-छात्राओं समेत बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रहती है कड़ाके की ठंड में ठिठुरते हुए रात में भी सैैकड़ों लोग धरना स्थल पर डटे हुए हैं। धरना को सुचारू रूप से शांतिपूर्ण चलाने के लिए एक सौ कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। मो. जावेद अख्तर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय गान के साथ संविधान की प्रस्तावना पढ़ शपथ लेकर शुरू इस धरना में शामिल लोग सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर वापसी तक हटने के लिए तैयार नहीं हैं। इस धरना को सफल बनाने के लिए जिले के 210 गांव में जाकर लोगों से संपर्क किया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *