बेअंत सिंह मामले के तिहाड़ जेल में बंद ‘आतंकी’ हलवारा बम कांड में बरी

0

1995 में लुधियाना के घंटाघर चौक के पास हुआ था विस्फोट



लुधियाना, 22 नवंबर (हि.स.): पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्या मामले में तिहाड़ जेल में बंद आतंकी जगतार सिंह हलवारा को एक अन्य मामले में लुधियाना में घठित बम कांड में लुधियाना की एक  स्थानीय अदालत ने आज शुक्रवार को बरी कर दिया।
एडीशनल सेशन जज अरुण वीर वशिष्ठ के न्यायालय ने दोनों पक्षों पक्षों की दलील के बाद अपना फैसला सुनते हुए हलवारा को बरी करने का आदेश जारी किया।
उल्लेखनीय है कि 1995 में लुधियाना के प्रमुख चौक घंटाघर के पास बम विस्फोट हुआ था। करवाई करते हुए थाना कोतवाली की पुलिस ने आर्म एक्ट, एक्सप्लोसिव एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। हलवारा के वकील जसपाल सिंह मझपुर ने बताया कि पुलिस ने हलवारा को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ करते हुए कुन्दनपुरी इलाके में नाले के पास से 5 किलो आरडीएक्स, एके 56, 60 कारतूस, एक रिमोट कंट्रोल, वाकी टाकी सेट बरामद किया था। लेकिन मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट में ढाई किलो आर डी एक्स पेश किया। पुलिस ने इस मामले में कई  अन्य सबूत भी पेश नहीं कर पाई। वकील के अनुसार इस मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस से सुनवाई की जा रही थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *